लड़कों की दुनिया
लड़कों की दुनिया
1 min
255
यह दुनिया भी बड़ी ज़ालिम है,
कहती है मर्द रोते नहीं
लेकिन साली खुद फुट फुट कर रोती है।
किसने कहा मर्द को दर्द नहीं होता,
कभी किसी ने यह नहीं सोचा,
आखिर वो भी इंसान है भला दर्द कैसे नहीं होता?
उन्होंने बोला लड़के रोते नहीं,
अरे कोई पूछने वाला तो हो,
वो बिना रोए सोते नहीं,
चलो यह हमने मान लिया,
पर किसी चाहने वाले से पूछो,
लड़कों में भावना होती है या नहीं?
