STORYMIRROR

Dipti lekha Mishra

Children Stories

3  

Dipti lekha Mishra

Children Stories

लाल रंग की बती

लाल रंग की बती

1 min
400

आओ बच्चों तुम्हें सीखाऊँ

लालबती का रंग कैसा है

घर में तुम खाती टमाटर

उनका रंग तो लाल है।


ट्रैफिक पुलिस की टोपी में

देखो ना बचो लाल पंख

मामा के ओठों में देखो

लाल रंग का नजारा है।


जब भी तुम जाती हो पापा साथ

देखो ना आगे तीन बत्तियाँ

लाल बती जब लगती देखो

पापा की गाड़ी अटक गयी।


लालबती को देखकर जहाज वाले

आ पाते है सागर के किनारे

लालबती जलती हे फिर घर घर

पूजा घर में शाम और सवेरे।


Rate this content
Log in