लाल रंग की बती
लाल रंग की बती
1 min
400
आओ बच्चों तुम्हें सीखाऊँ
लालबती का रंग कैसा है
घर में तुम खाती टमाटर
उनका रंग तो लाल है।
ट्रैफिक पुलिस की टोपी में
देखो ना बचो लाल पंख
मामा के ओठों में देखो
लाल रंग का नजारा है।
जब भी तुम जाती हो पापा साथ
देखो ना आगे तीन बत्तियाँ
लाल बती जब लगती देखो
पापा की गाड़ी अटक गयी।
लालबती को देखकर जहाज वाले
आ पाते है सागर के किनारे
लालबती जलती हे फिर घर घर
पूजा घर में शाम और सवेरे।
