STORYMIRROR

Aliya Khan

Others

4  

Aliya Khan

Others

कुछ लोग ऐसे भी देखे हैं हमने

कुछ लोग ऐसे भी देखे हैं हमने

1 min
224

कुछ लोग ऐसे भी देखे है हमने 

झुके हुए कंधे और खुश्क हुए होंठ 

सर पे लादे है जिम्मेदारी का बोझ 

कुछ लोग ऐसे भी देखे है हमने


भीड़ में ज़िन्दगी की दौड़ लगाने की कोशिश 

जितनी करते उतने ही पीछे रह जाते ! 

पर मन की उड़ान को कैद नहीं कर पाते 

कुछ लोग ऐसे भी देखे है हमने 


टूटे हैं भीतर खुद से कितना भी चाक हुआ दिल,

दर्दोगम को सीने में दफन कर कफन ओढ़ाते 

हिम्मत और हौसलों को मशाल बनाते 

कुछ लोग ऐसे भी देखे है हमने 


आँखो में दिखते हैं नमी के साए 

फिर भी लबों पर सदा मुस्कान छाए 

प्यार का गागर एक समान छलकाए ! 

कुछ लोग ऐसे भी देखे हैं हमने।


Rate this content
Log in