STORYMIRROR

Undefined Writer

Others

2  

Undefined Writer

Others

कोई तो‌ होगा

कोई तो‌ होगा

1 min
91

कोई तो‌ होगा ऐसा

जो तुम्हारी चुप्पी को बातों में बदल दे,

उस अंधेरी ‌रातों में रोशनी भर दे।

हवा का रुख तो बदल जाता है पल में,

पर तुम्हारे गुस्से को वो हंसी में बदल दे।


रूठना मत उससे यूं बातों-बातों में,

ख्वाब देखना ज़रूर उन अंधेरी ‌रातों में।

यूं तो लोग कहते हैं प्यार नाकाम होता है,

पर कोई तो होगा ऐसा

जो उस नाकाम प्यार को 

कामयाबी में बदल दे।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Undefined Writer