STORYMIRROR

devika bansal

Others

3  

devika bansal

Others

खुदा ने क्या खूब बनाया

खुदा ने क्या खूब बनाया

1 min
152

खुदा ने क्या खूब बनाया

थोड़ा सा नादान पर नूर बनाया

जिसने हँसना सिखाया रोना सिखाया

खुदा ने एक अजूबा बनाया

प्यार का मतलब बताया

रिश्तों का एहसास दिलाया

हाथ पकड़ कर मेरा हमेशा

मुझे आगे बढ़ना सिखाया

खुदा ने क्या खूब बनाया


अनजान से जान बनाया

जीवन का हिस्सा बनाया

दिल की धड़कन सांसों सा

जरूरी बनाया

रब ने तुझे मेरा फरिश्ता बनाया

खुदा ने क्या खूब बनाया!!


Rate this content
Log in