STORYMIRROR

Selina Subba

Others

2  

Selina Subba

Others

कभी मैं एक सितारा

कभी मैं एक सितारा

1 min
165

कभी शितल कभी चंचल

   कभी शायर कभी गजल

   कभी रोती तो कभी हँसती

   कभी मैं कुछ नहीं

   तो कभी मैं एक सितारा।


  कभी ख्वाबों में खो जाती हूँ

  खुद ही में रम जाती हूँ

  कभी खुद को भूलकर 

  अप्नोमे सो जाती हूँ । 


  कभी शायर बनकर

  शायरी लिख लेती हूँ

  कभी राह में गिरकर

  खुद सम्हल जाती हूँ । 


Rate this content
Log in