कैसा होता हे बेटा !
कैसा होता हे बेटा !
1 min
11.6K
माँ का लाडला होता हे बेटा,
पिता का गर्व होता हे बेटा,
घर का बड़ा या हो छोटा,
पर सबका चहीता होता हे बेटा।
घर छोड़ के उसको भी होना है जाता,
उसके आँखों में भी आँसू है आता,
लेकिन सबको वो ये जता न पाता,
क्यूंकि वो होता हे बेटा।
माँ की आँखों में जो आँसू देख न पाता,
पिता का दुःख जो कभी सह नहीं पाता,
हर मुसीबत का समाना डटके जो करता,
वही होता है असली बेटा।
