काश
काश
1 min
247
काश कुछ ऐसा हो जाए
कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए
कुछ दर्द तुम बयां कर दो
कुछ ज़ख्म मैं तुम्हारे भर दूं
काश कुछ ऐसा हो जाए
कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए
तुम मुझे याद कर लो
मैं तुम्हें ना भूल पाऊँ
दिल में जो बातें छुपा कर रखा है
वह सब मैं तुमसे कहती जाऊँ
फासले हमारे जो बढ़ गए हैं
वह सारे खत्म हो जाए
काश कुछ ऐसा हो जाए
कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए
