STORYMIRROR

abishake maandhania

Others

3  

abishake maandhania

Others

कान्हा जी

कान्हा जी

1 min
158

तू तो वृंदावन 

की राधा रानी 

का सांवरा था

मीरा का दिल

बस तेरे लिए ही

तो बावरा था

राधा तो बस 

तेरी इस मुरली 

की धुन की दीवानी थी

तेरी वजह से ही

अमर हुईं मीरा

की कहानी थी

तेरे संग राधा 

रानी तो पनघट 

पर रासलीला 

रचाती थी

मीरा अपने प्रभु 

मानकर उसकी 

भक्ति से बने

महल सजाती है

राधा जी के जीवन

में तो स्नेह पाकर

हो गया उजाला

मीरा ने भी हंसते हुए

तेरा नाम लेकर अमृत

समझ कर पी लिया

विष का प्याला



Rate this content
Log in