STORYMIRROR

Mamta Rani

Others

2  

Mamta Rani

Others

जिन्दगानी

जिन्दगानी

1 min
207

कुछ खट्टी कुछ मीठी सी जिंदगानी हमारी

कुछ तेरी कुछ मेरी बनती कहानी हमारी


साथ तेरे बीते ये जिंदगी खुशियों के संग

गम हो कम हँसी की बजे हरदम सरगम


मिलकर एक दूजे का साथ निभाएं हरदम

रिश्तों में कभी प्यार की मिठास ना हो कम


रूठना मनाना चलता रहेगा पर रिश्ता चले अनंत

दिल से हो एक दूजे के संग प्यार का ना हो अंत


दूरियाँ हो चाहे कितनी भी पर दिल से ना होना दूर

साथ ना हो चाहे पर दिलों में प्रेम भावनाएं हो भरपूर है।



Rate this content
Log in