इतवार
इतवार
1 min
377
जिंदगी ऐसी हो गई हमारी
किसी को बता भी नहीं सकते
एक इतवार मिलता है सप्ताह में
उसको भी खाली रख नहीं सकते
भाग दौड़ इतनी है जीवन में
अफरा-तफरी हर तरफ मची है
पैसे आवश्यकता से ज्यादा कमा लिए
सुकून कितना है कुछ कह नहीं सकते
जिंदगी ऐसी हो गई हमारी
किसी को बता भी नहीं सकते
एक इतवार मिलता है सप्ताह में
उसको भी खाली रख नहीं सकते
ख़्वाहिशें रखते है परिवार संग जीने की
परिवार को समय देते कितना कह नहीं सकते
हर किसी को हमसे शिकायतें रहती है
मगर हमारे दिल का हाल
किसी को कह नहीं सकते
जिंदगी ऐसी हो गई हमारी
किसी को बता भी नहीं सकते
