होली आई
होली आई
1 min
169
होली आई, होली आई आओ, हम सब मज़ा करें
रंगों में हम नहायें, नाचें कोई पढ़ाई नहीं करें
खीर-गुजिया का स्वाद ले आओ पापड़ पकौड़े खाएं
रंगों की पिचकारी के संगएक दूजे के घर पर जाएं
मिलकर उसे बाहर निकालें कोई घर में छुप जाए अगर
आओ हँसी में डूब जाएं रंगों में उसे खूब भिगोकर !
