Prakash Vishnoi
Others
रंगों का त्योहार है होली
ख़ुशियों की बौछार है होली
लाल गुलाबी पीले देखो
रंग सभी रंगीले देखो
पिचकारी भर-भर ले आते
इक दूजे पर सभी चलाते
होली पर अब ऐसा हाल
हर चेहरे पर आज गुलाल
आओ यारों इसी बहाने
दुश्मन को भी चलो मनाने
रंग बिजली होल...
होली आई