STORYMIRROR

Harvinder Minhas

Others

3  

Harvinder Minhas

Others

हो मुहब्बत तो बस जहाँ यूँ ही

हो मुहब्बत तो बस जहाँ यूँ ही

1 min
203

हो मुहब्बत तो बस जहाँ यूँ ही 

कौन होगा फ़िदा वहाँ यूँ ही 


अब तो ईमान है तसव्वुर में 

शख़्स घूमे है हर यहाँ यूँ ही 


अब हैं मसरूफ़ सब बिला मतलब

अब मिलेगा सुकून हाँ यूँ ही 


वैसे हम हैं तो कुछ नहीं यारों

छोड़ जाएँगे कुछ निशां यूँ ही 


यूँ तो आज़ाद रूह का हूँ मैं 

है यहाँ कश्मकश में जाँ यूँ ही


गाँव उजड़ा है आग तो होगी

वैसे उठता नहीं धुआँ यूँ ही


दिल में अब इंक़लाब हो अपने 

हो न अपना लहू रवाँ यूँ  ही



Rate this content
Log in