हम ना कभी घबराएंंगे
हम ना कभी घबराएंंगे
1 min
238
कोरोना कोरोना ओ रे पापी कोरोना
हम बच्चे हिंदुस्तान के हमको यूं ना धमकाना
हमको यूं ना डराना
कोरोना कोरोना ओ रे पापी कोरोना,
एक से एक मिलकर हम तुझको दूर भगाएंगे
तू तो एसे भागेगा ,फिर कभी ना लौटकर आएगा
हमने यह कसम उठा ली है ,
तुझको भी अब समझानी है दूर रहें पापा -मम्मी से ,
या दूर रहेंं भाई बहन से
हम ना कभी घबराएंंगे ,तुझको पर दूर भगाएंगे
हाथ जोड़कर विनती सबसे
कुछ दिन दूर रह लो सबसे
झंडा हिंदुस्तान का ऊपर करना
देश को अपने इटली, अमेरिका या फिर चीन नहीं बनाना
आओ फिर सब कसम उठाएं
कुछ दिन सबसे दूर बिताएं
कोरोना को दूर भगाएं ,कोरोना को दूर भगाएं!
