हिंदी मेरी प्यारी भाषा
हिंदी मेरी प्यारी भाषा
1 min
153
क, ख, ग, से शुरू हुई अपनी ये भाषा
कहते-कहते बन गयी अपनी ये मातृ भाषा
कुछ गोल आकार के,
कुछ सरल प्रकार के हैं,
ये इसके अलफ़ाज़ ,
देखते ही बोले हिंदी हमारी है भाषा,
अमूल्य है ये भाषा।
भिन,भिन भाषा से जुड़ा
भारत देश हमारा।
एक नहीं ,दो नहीं कई भाषा से बना ,
फिर भी विशेष है ये हिंदी भाषा।
राष्ट्र का ताज हैं ये,
राष्ट्र का अभिमान है ये ,
मेरे वतन की पहचान है ये।
