हिंदी भाषा
हिंदी भाषा
1 min
202
मेरे देश की आन है हिंदी
शान है हिंदी, सम्मान है हिंदी।
हिंदी की राह पर हिन्द चले
हिंदी को सीख कर ज्ञान का प्रकाश जले।
हिंदी देश में प्रेम है बढ़ाती
सब में अपनेपन की लौ है जगाती।
जागा है हिन्द, सीख कर हिंदी
सब को जोड़े वो धागा है हिंदी।
देश की आशा है हिंदी
जीवन की परिभाषा है हिंदी।
हिंदी का मान करें हम सब
देश का ऊंचा नाम करें हम तब।
