है मच्छर दाता
है मच्छर दाता
1 min
262
है मच्छर दाता, है मच्छर दाता
तुमको निशदिन ध्यावत हर नर और मादा
है मच्छर दाता
तुम बिन रात ना होते, नीन्द ना हो पाता
ओ नीन्द ना हो पाता
तुम आते तोह संकट और निकट आता
है मच्छर दाता
है मच्छर दाता, है मच्छर दाता
तुमको निशदिन ध्यावत हर नर और मादा
है मच्छर दाता
तुम बिन डेंगू ना होते, चिकनगुन्या ना हो पाता
ओ चिकनगुन्या ना हो पाता
तुम आते तोह संकट और निकट आता
है मच्छर दाता
है मच्छर दाता, है मच्छर दाता
तुमको निशदिन ध्यावत हर नर और मादा
है मच्छर दाता।
