हाथी
हाथी
1 min
53
हाथी आया, हाथी आया ।
काले रंग का हाथी आया।
लंबी सूंढ हिलाता आया।
टूंकी पूँछ हिलाता आया।
बडे-बडे पैरों से दौडा आया।
सबको अपनी पीठ पे बैठा लाया।
हाथी मेरे मन को भाया।
