STORYMIRROR

Shikha Mallah

Others

3  

Shikha Mallah

Others

हाँ एक भाई है मेरा

हाँ एक भाई है मेरा

1 min
213


हाँ एक भाई है मेरा 

जिससे मैं सबकुछ कहती हूँ ।

हाँ डरती हूँ थोड़ा फिर भी कहना चाहतीं हूँ 

कि कुछ समय से बहुत बेरंग सी हो गयी है उसकी दुनिया,

उसमें एक सुनहरा सा रंग भर देना चाहती हूँ,

हाँ एक भाई है मेरा जिसके लिए मैं सबकुछ कर सकतीं हूँ ।


कि दूसरों की परेशानियां सुलझाते सुलझाते

खुद उलझ सा गया है ,

बस किसी तरह उन परेशानियों को सुलझा देना चाहतीं हूँ ।

हाँ एक भाई है मेरा 

जिससे मैं बहुत प्यार करती हूँ। 



Rate this content
Log in