ଏକ ଶୁଆ ଏକ ସାରି
ଏକ ଶୁଆ ଏକ ସାରି
एक तोता था अकेला पड़ा
भावना थी दिल मे बड़ी
मिल गई एकदिन एक तोती
जिंदगी उनकी प्यार में बीती।
घर हुआ संसार भी हुआ
कभी कभी थी निम्न लड़ाई
बच्चे भी हुए लड़का ,लड़की
कमाई में हो रही थी बढ़ती।
बच्चे भी हो गए जवान
लड़की की शादी हुई निदान
अच्छा घर भी मिला उसे
आनंद मैन में मन हँसे
तोता तोती बहुत खुशी
जीवन बिताए हँसी खुशी ।
लड़का को भी मिला काम
रखेगा एक दिन घर का नाम
दिन ऐसे ही बीत गए
एक ऐसी मुसीबत आई
तोती का तबियत बिगड़ गई
बैध को तोता दिखलाया
कहीं का बैध ने ना छोडा़
हो गया दुःखद बहुत बड़ा ।
दिन ब दिन तोती सूज गई
तबियत अच्छी नहीं हुई
ऐसे ही एक दिन आया
और ज्यादा तबियत बिगड़ गई
उस दिन तोती चली गई
मोह माया से दूर कहीं ।
तोता आब एकेला है
रो रो के जीता है
ढूंढे ना मिल पाए तोती
तोती ढूंढ तोता रोता ।
मोह माया का बंधन है
तुच्छ ऐ मानव जीवन है
कैसे जिए अब तोता
तोती याद हर दिन रोता ।
