एक काम करो जाकर आराम करो
एक काम करो जाकर आराम करो
1 min
793
एक काम करो जाकर आराम करो,
आखों में नींद भर आई,
चेहरे पर झुर्रियां नज़र आई,
थके हुए कन्धों को तुम न इतना परेशान करो,
एक काम करो जाकर आराम करो।
नींद तुम्हारी किसने चुराई है,
आँखें बंद कर सो जाओ,
तुम्हें किसकी चिंता हो आई है,
सपनों में तुम खो जाओ।
न दिन देखो न रात,
तकिया हो तुम्हारे साथ,
काम की चिंता छोड़ दो कुछ क्षण , वह तो चलता रहेगा,
तुम्हारी उतरी सूरत देखकर कोई क्या कहेगा
तो, एक काम करो जाकर आराम करो।
