दवाखाने
दवाखाने
1 min
278
इस शहर में हम जैसे अनजाने बहुत हैं
मैंने सुना है की तेरे दीवाने बहुत हैं
दो बूँद ज़हर तक नसीब नहीं होती खुलेआम यहाँ
और लोग कहते हैं कि मरहम के दवाखाने बहुत हैं ॥
बरसों गवां दी उसके इंतज़ार में, उसी बाजार में
जहाँ नाज़नीन बहुत हैं नज़राने बहुत हैं
क्या पता था राह चलते भी पिलाती हैं साकियां
यहाँ हर चौक हर मोड़ पर मयखाने बहुत हैं ॥
