दोहे : फेसबुक फ्रेंड
दोहे : फेसबुक फ्रेंड
जमाने में चल रहा एक गजब का ट्रेंड
हर कोई बना रहा है फेसबुकिया फ्रेंड
मम्मी पापा भैया भाभी फ्रेंड बन गये सारे
रोज रोज दिख जाते हैं अजब गजब नजारे
प्रोफाइल को लॉक्ड कर भेजें फ्रेंड रिक्वेस्ट
ऐसे लोगों पर ना करिये बिल्कुल टाइम वेस्ट
"राजा" "रानी" बन गया रानी बन गई रीना
ऐसे नकली दोस्तों पर विश्वास करो कभी ना
हाय हैलो तक सीमित रखो फेसबुक का संसार
मछलियों का कर रहे यहां मगरमच्छ खूब शिकार
काम पड्या ही जानिए कौन है सच्चा मित्र
"चित्र" और "चरित्र" में फर्क बड़ा है मित्र।
