दिवाली
दिवाली
1 min
150
धूम-धड़ाके के संग फिर से आ गई दिवाली
नटखट नटखट बच्चे घूमें लेकर बम दियासलाई
बच्चों ने अपने मन की खूब खाई मिठाई
कोई खील-खिलौना लेकर कोई बम चलाई
कोई गुल्ला बर्फी खाये कोई रसमलाई
जिसको जितनी अच्छी लगती उसने उतनी खाई
कितने भी नटखट बच्चे हों सबने दीप जलाई
लक्ष्मी गणेश की पूजा कर सब आँगन सरकाई
फोड़ पटाखे और बंदूकें सबने ख़ुशी मनाई
दिवाली को विदा करके होली की आस लगाई।
