CBSE का खेल
CBSE का खेल
CBSE ने किया ऐसा हाल,
टीचर्स हुए 12 घंटे के लिए बहाल।
किस से कहें हम दिल की बात,
कौन समझेगा हमारी जज्बात।
CBSE होगा अब मालामाल,
टीचर्स हुए 12 घंटे के लिए बहाल।
CBSE कहती है रेंज मेंटेन करो l
वरना हम तुझे कर देंगे सस्पेंड।
CBSE कर रही है वादा l
कि हम स्कूल से भी देंगे ज्यादा l
CBSE को केवल 12 घंटे
काम का एग्रीमेंट चाहिए।
टीचर्स को भी तो अपने बच्चों के
पेट भरने के लिए पेमेंट चाहिए ॽ
ऐसी हो गई है टीचर की हाल,
टीचर्स हुए 12 घंटे के लिए बहाल।
यूं ना चाहकर भी ऐसी हो गई है
अकाउंटेंसी की हाल l
कि ना चाह कर भी
हमें जल्दी जाना पड़ेगा ससुराल।
एवरेज हो जाएंगे टॉपर,
और टॉपर हो जाएंगे फेल l
टीचर्स को भी समझ ना आया,
कैसी है CBSE का खेल ?
डर लगता है अब CBSE से l
कर ना दे कोई ऐसा खेल l
कि कुछ टीचर जाएंगे जेल,
कुछ का होगा हार्ट- फेल।
यही है CBSE का नया खेल l
