STORYMIRROR

Anshuman Singh

Others

2  

Anshuman Singh

Others

बूँदें बादलों का खत होती हैं

बूँदें बादलों का खत होती हैं

1 min
216


बादलों से इश्क़

तुमसे पहले हुआ

जब वो बरस रहे थे

मैं बालकनी में थी

फोन पर तुमसे बात करते

तब हम सिर्फ दोस्त थे

बारिश की बूँदें

बादलों का खत होती हैं

जिसे पढ़ते ही

बादलों से प्रेम कर बैठी

तुमसे पहले


अक्सर सोचती हूँ

काश तुम बादल होते

और मैं बारिश की बूँदें

हम मिलकर खुशियाँ बाँटते

आसमान से गुफ्तगू करते

पक्षियों की कलाबाजियां देखते

फिर जब मैं तुमसे दूर जाती

तुम समुन्दर से छीन लाते मुझे

अफ़सोस तुम तुम थे

बादल नही बन पाए

और मुझे बादलों से इश्क

तुमसे पहले हुआ

तुमसे पहले


Rate this content
Log in