बूँदें बादलों का खत होती हैं
बूँदें बादलों का खत होती हैं
1 min
216
बादलों से इश्क़
तुमसे पहले हुआ
जब वो बरस रहे थे
मैं बालकनी में थी
फोन पर तुमसे बात करते
तब हम सिर्फ दोस्त थे
बारिश की बूँदें
बादलों का खत होती हैं
जिसे पढ़ते ही
बादलों से प्रेम कर बैठी
तुमसे पहले
अक्सर सोचती हूँ
काश तुम बादल होते
और मैं बारिश की बूँदें
हम मिलकर खुशियाँ बाँटते
आसमान से गुफ्तगू करते
पक्षियों की कलाबाजियां देखते
फिर जब मैं तुमसे दूर जाती
तुम समुन्दर से छीन लाते मुझे
अफ़सोस तुम तुम थे
बादल नही बन पाए
और मुझे बादलों से इश्क
तुमसे पहले हुआ
तुमसे पहले