भूतकाल से परे
भूतकाल से परे

1 min

177
भूत काल मेरा पीछे छूटा
चलना है मुझे नई,
अब दौड़ना है नई उमंग से
उस नई रौशनी को जितना है मुझे
नई मंज़िल पाना है नई ताज़गी से
भूतकाल मेरा पीछे छूटा
अब चलना है नई उमंग से
लड़ना है और बढ़ना है कुछ कर
दिखाना है इस दुनिया को
नई ताज़गी से
नई बातों से नये गीतों से
हर छोटों के हर बड़ों के दिल में
उतरकर कुछ
करना है और आगे और आगे बढ़ना है
और आगे बढ़कर कुछ करना है