STORYMIRROR

सुनील पवार

Children Stories

2  

सुनील पवार

Children Stories

मेरा बचपन

मेरा बचपन

1 min
156



मेरे हाथों में बर्तन ,हथौड़ा नही

कलम थमा दो ना बाबा

मेरे कंधो पर मजदूरी का बोझ नही

स्कूल का बस्ता दे दो ना बाबा

मैं उड़ना चाहता हूँ

मैं भागना चाहता हूँ

सफलता की दौड़ में,

मेरा स्कूल में दाखिला दिलवा दो ना बाबा

कलम थमा दो ना बाबा

नही चाहिए मुझे खिलोने

नही चाहिए रंग बिरंगे गुबाबरे

एक वक्त का भोजन भी चलेगा



Rate this content
Log in