मेरा बचपन
मेरा बचपन
1 min
156
मेरे हाथों में बर्तन ,हथौड़ा नही
कलम थमा दो ना बाबा
मेरे कंधो पर मजदूरी का बोझ नही
स्कूल का बस्ता दे दो ना बाबा
मैं उड़ना चाहता हूँ
मैं भागना चाहता हूँ
सफलता की दौड़ में,
मेरा स्कूल में दाखिला दिलवा दो ना बाबा
कलम थमा दो ना बाबा
नही चाहिए मुझे खिलोने
नही चाहिए रंग बिरंगे गुबाबरे
एक वक्त का भोजन भी चलेगा
