भुन रही कहाँ ये मूँगफली*
भुन रही कहाँ ये मूँगफली*
1 min
346
तप रही कढ़ाई में बालू,
भट्टी जलने का क्रम चालू।
चारों दिशि फैली गमक बहुत,
सोधीं -सोंधी सी महक बहुत।
लगती है मन को बहुत भली,
भुन रही कहाँ ये मूँगफली?
हमको देना, हमको देना,
है शोर मचा दुकानों पर।
जाड़े में भाती मूँगफली,
है नजर नहीं मिष्ठानों पर।
बिकती है देखो गली-गली,
है कहाँ भुन रही मूँगफली?
ये प्यार बाँटने वाली है,
ये समय काटने वाली है।
ये तो जाड़े की मेवा है,
कितने तालों की ताली है।
मन कलिका रहती खिली-खिली,
भुन रही कहाँ ये मूँगफली?
खाते बूढ़े खाती बुढ़िया,
करते पसंद गुड्डे-गुड़िया ।
दे रहे मसाले की पुड़िया ,
बन जाता स्वाद और बढ़िया।
खाते हैं शंकर और अली,
कहाँ भुन रही ये मूँगफली?
