बहन भाई का प्यार
बहन भाई का प्यार
1 min
34
ना हो ज़रूरत किसी दोस्त की मिल जाए बहन का साथ अगर,
रखती हो ख़याल है ऐसे जैसे रब की परछाई बनकर,
लगता है हर तोहफ़ा छोटा तुम्हारे प्यार के सामने,
बस माँगूँ रोज़ भगवान से लग जाए तुम्हें मेरी उमर।।