बदलना है मुझे।
बदलना है मुझे।
1 min
460
सब ढूंढते है या भुल जाते है मुझे।
ये देखने के लिए खो जाना है मुझे।।
वक्त कर ले चाहे जितने भी सितम।
हर हाल में वक्त बदलना है मुझे।।
मुझमें से रोशनी मिले सभी को सही।
रोशनी फैलाने के लिए जलना है मुझे।।
सो नहीं रहा हूँ मैं बस खो रहा हूँ मैं।
यादें को मेरी जहां में मिलवाना है मुझे।।
नफरत का करना ही पड़ेगा कत्ल।
क्योंकि केवल प्यार पाना है मुझे।।
