STORYMIRROR

Ankit jain

Others

3  

Ankit jain

Others

बचपन

बचपन

1 min
258


सभी को बड़े होकर बचपन

बहुत याद आता है।

और बचपन गया ही क्यों?

यह सबको सताता है।


दूर तलब रवानियत इरादों की है,

और वो बचपन की कहानी अलबेले

मस्तानों की है।


दुख नहीं था, हैरानी नहीं थी 

चिंता नहीं, परेशानी नहीं थी 

और गर जो रूठा था मैं किसी से,

नहीं था मनाने का इंतजार।

वो बचपन था मेरे दोस्त, नहीं था

अभिमान औ अहंकार।


बचपन की कहानी चंद अल्फाजों

में समा गई ,

क्या था बचपन? यह जवानी सिखा गई।


कि जीते तो तब थे जब मालूम ही

नहीं था कि जीना क्या है?

लोगों की कीमत तब थी जब मालूम ही

नहीं कि कीमत क्या है?

आज तो बस मुंह उठाकर चले

जाया करते हैं, मेरे दोस्त

जाया तो तब करते थे जब मालूम ही

नहीं कि जाना कहां है?


सफलता की डगर मिल जाए मेरे दोस्त

बात अलख में जगाए रखना।

उम्र चाहे कितनी ही हो दिल को

एक बच्चा बनाए रखना।।

 दिल को एक बच्चा बनाए रखना


Rate this content
Log in

More hindi poem from Ankit jain