STORYMIRROR

Swyam Mehrotra

Children Stories

2  

Swyam Mehrotra

Children Stories

बात करना अच्छा लगता है

बात करना अच्छा लगता है

1 min
183

अब रोज स्कूल जाने

का मन करता है

तुम से बात करने का

मन करता है

तेरे संग हर पल बिताने

का मन करता है

बात तो करते हैं!


कुछ पल भी साथ बिताते हैं

तब भी यह सब कुछ कम ही

लगता है

तुम से बात करना मुझ को

अच्छा लगता है


Rate this content
Log in