बारिश का मौसम
बारिश का मौसम
1 min
232
आता साल में एक बार यह मौसम,
गिरती टप - टप करके बूंदें।
किसान के खेत में होती हरियाली,
सारे बच्चे शोर मचाते ।
ऐसा ना होता तो,
क्या कोई रहता खुश ?
पर क्यों सोचना इतना,
भगवान ने दिया है हमें यह सुनहरा सा मौका।
ना हो इस मौसम में रुकावट,
ना हो बादल का रोना कम,
और ना हो किसी की मुस्कुराहट खत्म।
ऐसा तभी होगा जब हम,
रखेंगे प्रकृति का ध्यान ।
कुछ हम कहें कुछ तुम करो,
तो हो जाएगी जीवन में खुशहाली ।
आखिर में यह मौसम,
देते जाता एक नया महीना और एक अलग दस्तक।
आता साल में एक बार यह मौसम,
गिरती टप टप करके बूंदें।
