STORYMIRROR

Vijay Yadav

Children Stories

4  

Vijay Yadav

Children Stories

बाल गीत: पापा बोले पढ़ो I

बाल गीत: पापा बोले पढ़ो I

1 min
173

पापा बोले पढ़ो 

तुम तो आगे बढ़ो 

तुम प्यारी गुड़िया हो

सफलता ही गढ़ो

 

पसीने जिसके छूटे

काम कैसे करें 

उफ यह गरमी

आराम कैसे करें 

 

पढ़ना न मन को भाए 

खेलना ही मुझको आए

खेलने पढ़ने की कुश्ती में

उम्र तो बीता जाए 

 

हरे-भरे मैदानों में

इन खेत खलिहानों में 

आगे ही बढ़ता जाऊं मैं

सदा ही मुस्कुराऊं मैं।


Rate this content
Log in