@hri-shnkr-goyl-shrii-hri

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - WINNER

1740
Posts
50
Followers
0
Following

सरल हृदय , निष्कपट , साफगोई पसंद व्यक्तित्व

Share with friends

मुस्कुराने की भी क्या कोई वजह होती है "हरि" जो बेवजह मुस्कुराये, जीना उसे ही आता है ।।

दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते हैं या तो जमाने की परवाह कर लो या फिर इश्क

बेवफाई तेरी बेवफाई भी मंजूर है सनम हमें शुक्र है तूने कुछ देने लायक तो समझा श्री हरि 6.10.22

आजकल तरह तरह के कोट्स बहुत प्रचलित हो रहे हैं जैसे  1.  सरकार तो उनकी है मगर सुप्रीम कोर्ट तो हमारा है  एक दंगाई  2. जब तक हमारा सुप्रीम कोर्ट है तब तक हम दिल्ली को बंधक बनाकर रखेंगे  एक तथाकथित किसान  3. हम रात के बारह बजे भी सुप्रीम कोर्ट खुलवा सकते हैं  एक आतंकवादी  4. सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से हम इस सरकार को कोई काम नहीं करने देंगे  एक विपक्षी नेता  हरिशंकर गोयल "हरि"

सारी उम्र जाली टोपी धारण करते रहे  चुनावों के समय मंदिर मंदिर घूमते रहे  राम को काल्पनिक बताने वाले राजनेता चुनावों में जनेऊ पहन राम राम करते रहे  हरिशंकर गोयल "हरि" 11.9.21 

सारी उम्र दौलत के पीछे दौड़ता रहा  जीवन के सुखों को पीछे छोड़ता रहा  मृग मरीचिका की भांति होते हैं ये सुख  कस्तूरी नाभि में थी, संसार में खोजता रहा  हरिशंकर गोयल "हरि" 11.9.21

मुक्तक : तर्ज : कोई दीवाना कहता है  मिली नजरों से जब नजरें , नजर में  आप आ बैठे  तेरे दिल से हम अपना दिल , मेरी जाना  लगा बैठे  जहां जाता हूं संग चलती हो एक साये के जैसे तुम  मेरी  धड़कन के  साजों में , तेरे ही नगमे सजा  बैठे  हरिशंकर गोयल "हरि" 1.9.21 

कसम भी खाते हो , धोखा भी खाते हो हमने तो सुना है कि , भाव भी खाते हो वहां दूर एक कोने में "गम" पड़ा हुआ है देखते हैं कि आप उसे अब कब खाते हो

झूठ मक्कारी के हाथों सच्चाई कुचली जा रही है फिर कोई द्रोपदी आज सरेआम मसली जा रही है  दबंग और रसूख वालों का दबदबा है चारों तरफ  आम आदमी की जान मुफ्त में निकली जा रही है  सुप्रभात  🌹🌹🌹 हरिशंकर गोयल "हरि" 16.7.21 


Feed

Library

Write

Notification
Profile