Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#21 Days 21 Experiences

SEE WINNERS

Share with friends

हमारा देश 21 दिन लॉकडाउन हो गया है !!

अपने सबसे बुरे सपने में भी हमने नहीं सोचा था कि कभी हमें इस दौर से गुजरना होगा। ये सोचना भी कठिन है कि क्या किया जाए इन 21 दिनों में जो हमारा समय भी व्यतीत हो और हम इस लक्ष्मण रेखा (घर की चारदीवारी) को बिना लांघे बिना ऊबे घर पर रह कर कुछ सकारात्मक कर सकें। 


अंग्रेज़ी फिल्म शॉशैंक रिडेम्पशन में एक डायलाग था जो कहता है कि "जेल में इंसान अपने दिमाग को काम पे लगाए रखने के लिए कुछ भी कर सकता है." 


अगले 21 दिन जब आपके पास दौड़ते भागते जीवन से हटकर शांत बैठने का मौका मिला है ,और जब मन अशांत है तब उन अनुभवों को क्यों न लिपिबद्ध किया जाए।

स्टोरीमिरर मौका दे रहा है , आपको अपने 21 दिन के अनुभव को शेयर करना का डायरी राइटिंग के जरिये .


साझा कीजिये आपके अनुभव हमारे साथ कि आप खुद को कैसे व्यस्त रख रहें हैं अभी ,परिवार के साथ समय बिता कर या कुछ नया कर रहें है जो औरों लिए भी प्रेरणादायी हो। 


नियम: 


१) आपको अपने रोज़ अनुभव को सबमिट करना है एक अनौपचारिक डायरी लेखन फॉर्मेट में. 

२) अपनी लेखनी की शुरुवात करें "प्रिय डायरी" के साथ और फिर आगे एक पत्र के रूप में उसे पूरा करें.

३) आप अनुभव कहानी, कविता एवंग ऑडियो फॉर्मेट में साँझा कर सकते हैं.

४) अगले 21 दिनों तक हर दिन एक नया अनुभव साँझा करें, जिससे की इन ३ हफ्तों के अंत पर आपके पास कुल 21 अनुभव कहानियों के रूप में होंगे। 

५) कहानी, कविता एवंग ऑडियो जो पहले से StoryMirror पे सबमिट किये हुए हैं, उन्हें दोबारा न सबमिट करें। 

६) StoryMirror का निर्णय अंतिम निर्णय होगा एवं सभी प्रतिभागियों पे मान्य होगा। 

७) विजेताओं का चयन होगा एडिटोरियल स्कोर एवं रचना पर पाठको द्वारा आए हुए व्यूज, लाइक्स और कमैंट्स के आधार पर.



इनाम:


१) हर वो शख़्स जो लगातार 21 दिनों तक अपनी रचनाएं सबमिट करेंगे उन्हें StoryMirror द्वारा विशेष प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 

२) हर भाषा के टॉप ३ विजेताओं के ईबुक प्रकाशित किये जायेंगे एवंग StoryMirror Shop पर प्रदर्शित किये जायेंगे। 

३) विजेताओं को StoryMirror के ऑनलाइन एवंग ऑफलाइन कार्यक्रमों में चित्रित किया जायेगा.

४) हर लेखक जो 21 दिनों तक अपनी रचनाएं सबमिट करेंगे,उन्हें १५० रूपए मूल्य के StoryMirror Shop वाउचर्स दिए जायेंगे। 

५) सबको पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जायेगा.


अवधि: 25 मार्च २०२० से 15 अप्रैल २०२०। 


इनाम घोषित किये जायेंगे मई २०२०। 


भाषाएं: इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, मराठी, ओड़िया, बांग्ला, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम। 


कंटेंट टाइप: कहानी, कविता, ऑडियो. 

 

Contact person: neha@storymirror.com