STORYMIRROR

rahul shaw

Others

2  

rahul shaw

Others

विनाश की शुरुआत

विनाश की शुरुआत

2 mins
267

देखते देखते हम आज २१वी में आ गए , विश्व तेजी से आगे चल रहा है और चलता रहना चाहिए परन्तु आज महा बीमारी कोरोना वायरस रोग कोविड १९ एक संक्रामक रोग ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है । इस बीमारी का नाम ही लोगो में हताशा और निराशा का माहौल बना रहा है और कितनो के जीवन ने इस बीमारी के आगे घुटने टेक दिए । 

"कोरानो वायरस " चीन से शुरू हो कर आज पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं। वैज्ञानिको ने इस बीमारी का वैज्ञानिक नाम कोविड १९ रखा है ,वायरस से संक्रमित अधिकांश लोग हल्के से मध्यम श्वसन बीमारी का अनुभव करेंगे और विशेष उपचार की आवश्यकता के बिना ठीक हो जाएंगे। वृद्ध लोगों, और हृदय रोग, मधुमेह, पुरानी श्वसन बीमारी और कैंसर जैसी अंतर्निहित चिकित्सा समस्याओं वाले लोगों में गंभीर बीमारी विकसित होने की अधिक संभावना है।

संचरण को रोकने और धीमा करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कोविड १९ वायरस के बारे में अच्छी तरह से बताया गया है कि यह किस बीमारी का कारण है और यह कैसे फैलता है। अपने हाथों को धो कर या अल्कोहल आधारित रगड़ का उपयोग करके और अपने चेहरे को छूने से खुद को और दूसरों को संक्रमण से बचाएं।

हमारे भारत वासियो ने , प्रधान मंत्री के नेतृत्व में बहोत अच्छा सहयोग दिया है ,सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और कैबिनेट सचिव तथा प्रधान सचिव से लेकर प्रधानमंत्री तक की उच्चस्तरीय बैठक में कठोर निर्णय लिए गए हैं। 548 जिलों को कवर करते हुए 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश। ने पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है। 

मै खुद निःशब्द हू ओर लिखने की हिम्मत नहीं है और यह महाबीमारी ओर कितने रूप दिखाएगी पता नहीं , मेरा पूरा विश्व सुरक्षित रहे यही कामना करता हू।  



Rate this content
Log in