Charumati Ramdas

Children Stories

4  

Charumati Ramdas

Children Stories

उल्टे दिमाग़ वाली लड़की

उल्टे दिमाग़ वाली लड़की

1 min
253



लेखिका: मरीना द्रुझीनिना

अनुवाद: आ. चारुमति रामदास 

 

हमारी बिल्डिंग में एक लड़की रहती है. न सिर्फ दाशाबल्कि उल्टे दिमाग़ वाली दाशा!मिसाल के तौर परअगर उससे कहो, “दाशाडान्स कर नाप्लीज़!” और वह फ़ौरन गाने लगेगी! “ल्या-ल्या-ल्या!”और अगर उससे कहो“दाशाप्लीज़ गाना गाओ!” वहसोचियेफ़ौरन डान्स करना शुरू कर देती है! उछलती हैबैलेरीना की तरह पैर हिलाती हैऔर गोल-गोल घूमती है!ऐसी आश्चर्यजनक है वह लड़की.

एक दिन मम्मा ने उससे कहा:

“दाशेन्काअपने खिलौने समेट ले. और धूल झटक दे.”

और दाशा ने फ़ौरन बड़े जोश से अपने खिलौने कमरे में फेंकना शुरू कर दिया! और धूल फ़ैलाने लगी!”

तब मम्मा ने कहा:

“दाशेन्का! तुझसे विनती करती हूँ! किसी भी हालत में अपने खिलौने नहीं समेटना! और तेरी मिन्नत करती हूँकि धूल मत झाड़ना. किसी भी हालत में नहीं! कभी नहीं!”

और दाशा को सफ़ाई करनी पड़ी. अपने खिलौने सही जगह पर रखने पड़े और धूल भी झाड़नी पड़ी. हालाँकि उसका मन नहीं – बिल्कुल नहीं चाह रहा था यह सब करने के लिये.

मगर क्या कर सकते हो! सब कुछ ईमानदारी से होना चाहिये.क्योंकि वह उल्टे दिमाग़ वाली लड़की जो है.


Rate this content
Log in