परिवार
परिवार
1 min
139
एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी। एक पुल पर पानी तेजी से बह रहा था । पापा ने बेटी को कहा डरो मत बेटा, मेरा हाथ पकड़ लो। बच्ची ने कहा नहीं पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो। पापा ने मुस्कुरा कर कहा दोनों में क्या फर्क है? बच्ची बोली अगर में आपका हाथ पकडूं और अचानक कुछ हो जाए तो शायद मैं हाथ छोड़ दूंगी। मगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो कुछ भी हो जाए आप मेरा हाथ नहीं छोड़ेंगे ।
(आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है मगर मां बाप नहीं छोड़ते)
