फितरत
फितरत
1 min
297
"तुम उदास क्यों हो?" मैंने 2019 को उदास देखकर पूछा।
"अरे क्या बताऊं! मैने लोगों को ख़ुशियाँ दी वो भूल गए और जाने अनजाने जो दर्द मैंने दे दिये उसे समेटे बैठे हैं। मुझे भला बुरा भी कह रहे हैं।" 2019 ने रुआंसे होकर कहा।
"नाराज़ तो मैं भी हूँ तुमसे, मगर शिकायत नहीं करूंगी।
वैसे भी हम इंसानों की फितरत ही ऐसी है। हमारे साथ कोई अच्छा करता है उसे भूल जाते हैं और जो बुरा करता है उसे याद रखते हैं। तुम चिंता मत करो। मुझे दुख भी है तुम्हारे जाने का, किंतु प्रकृति के नियम को हम बदल नहीं सकते। तुम थोड़ा मुस्कराओ और जाओ।"
2019 मुस्कुराया और एक आँसू की बूंद गाल पर लुढ़क आई। मानो कह रहा हो मुझे इंसानों से अब कोई शिकायत नहीं।अलविदा!
मैं 2019 को अलविदा कहकर नववर्ष के स्वागत के लिए तैयारियाँ करने लगी।
