Dr. Jyotsna Sharma
Others
पता नहीं कौन से पाप किए थे इस बच्चे ने जो इतनी छोटी उम्र में इतनी भयंकर बीमारी की चपेट में था। उसकी आवाज़ में जोश था और चेहरे की मासूमियत बरबस ही अपनी और खींच लेती। हर बात से बेख़बर वो तो सिर्फ़ मासूम सी हँसी बिखेर रहा था।
पाप पुण्य