महान चुनौतियां
महान चुनौतियां
1 min
401
एक लड़का था जिसका नाम रंजी था।वह उत्तराखंड के रानीखेत शहर में रहता था,वह केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में पड़ता था। वह कंप्यूटर विषय के सिवा सभी विषयों में कमजोर था । वह हमेशा कंप्यूटर की किताबे पढ़ना पसंद करता था। वह अध्यापकों से मार खाया करता था । उसको फिर भी फिक्र नहीं थी। वह कंप्यूटर में कोडिंग करना पसंद करता था । उसके माता पिता भी उसे कहा करते थे की दूसरे विषयों में भी ध्यान दिया कर लेकिन उसे कोई परवाह नहीं थी, वह बातो को अनसुना करता था। रंजी की छुट्टियां पड़ी हुई थी , रविवार की रात की बात थी , एक जोर का भूकंप का झटका आया , उसमें कई लोगो को जान गई उनमें से एक थे रंजी के माता पिता रंजी को थोड़ी सी चोट आई पर वह भाग निकला ।
आगे की कहानी में मिलतेे हैं...
