मेरी परछाई
मेरी परछाई
1 min
317
सब कहते हैं तुम मेरी परछाई हो क्योंकि तुम्हारी सूरत मुझसे मिलती जुलती हैंऔर स्वभाव भी हम बेस्टफ्रेंड हैं और तुम मेरी बेस्ट वाली बहन होजो मेरी बहुत फिक्र करती है।
शायद ही ऐसा कोई दिन हो और तुम्हारी मिसकॉल न होमतलब तुम तो कोल ही करती हो पर मेरा फ़ोन साईलेंट पर होता है सो मिसकॉल ही शो होती हैं
तुम मेरी प्यारी वाली बहिन हो। कुछ बाते में मेरे जैसी कुछ बातो में मुझसे अलग
कान्हाजी तुम्हें वो जॉब दे जिसके लिए तुम तयारी में जुटी हो तुम्हारी लाईफ को सेटिलमेंट मिल जाएजिस उमर में लड़किया बाबू सोना में उलझी रहती है।
मेरी बहना जॉब प्रीपरेशन में अटकी रहती है।
सारी बाधाओं को पार करके तुम अपने लक्ष्य पर पहुंचो।
