Maa
Maa
1 min
138
छोटी सी तकलीफ मेरी
बेचैन तुम्हे कर देती है
और उसे दूर कर
चेहरे पर जो तुम्हारे संतोष आता है
वही संतोष जीवन है
थोडी सी तारीफ मेरी
खुशी से तुम्हे भर देती है
और उस खुशी से चेहरे पर
जो तुम्हारे स्मित आता है
वही स्मित जीवन है
सम्पूर्ण व्यक्तित्व मेरा
स्वपन - सृजन तुम्हारा
और उस सृजन से चेहरे पर
जो तुम्हारे गौरव आता है
वही गौरव जीवन है ये संतोष,
ये स्मित ये गौरव बना रहे
माँ तुमसे ही मेरा ये जीवन बना रहे
