STORYMIRROR

Rashmi Kumari

Others

4.5  

Rashmi Kumari

Others

Maa

Maa

1 min
138

छोटी सी तकलीफ मेरी

 बेचैन तुम्हे कर देती है 

और उसे दूर कर

 चेहरे पर जो तुम्हारे संतोष आता है 

वही संतोष जीवन है

 थोडी सी तारीफ मेरी 

खुशी से तुम्हे भर देती है 

और उस खुशी से चेहरे पर

 जो तुम्हारे स्मित आता है

 वही स्मित जीवन है 

सम्पूर्ण व्यक्तित्व मेरा

 स्वपन - सृजन तुम्हारा 

और उस सृजन से चेहरे पर 

जो तुम्हारे गौरव आता है 

वही गौरव जीवन है ये संतोष, 

ये स्मित ये गौरव बना रहे 

माँ तुमसे ही मेरा ये जीवन बना रहे

               


Rate this content
Log in

More hindi story from Rashmi Kumari

Maa

Maa

1 min read