लोकडाउन जीवन सबक
लोकडाउन जीवन सबक

1 min

29
इस लोकडाउन के दौर में हमने यह सीखा की हमारे माता-पिता ही हमारे लिए सबकुछ है। इस लोकडाउन में हमने अपने माता-पिता से बहुत कुछ सीखा है। और यह भी सीखा कि जब कोई हमारा साथ नहीं देता है। तब हमारे माता-पिता ही हमारा साथ देते हैं। इस लोक डाउन में मैंने अपने माता-पिता से अलग अलग प्रकार का भोजन बनाना सीखा और मैंने कैक बनाना भी सीखा है ।और मैंने यह भी देखा जब सारा परिवार एक साथ होता है। तो सारे परिवार के सदस्य खुश हों जाता है और सारे दुख भूल जाते हैं और सारे खुश हो जाते हैं और यह भी सीखा कि कैसे माता-पिता सब को खुश रखते हैं।और यह महीने मैंने अपने परिवार के साथ खुशी खुशी बिताए हैं। यह सारी बातें मुझे आपको बताने में खुशी हुई।