क्रिकेट का अनुभव !
क्रिकेट का अनुभव !
विकेट गिरा, चौका चक्का लगा,
क्रिकेट की खेल में उमंग जगा।
ग्राउंड पर हर्षोल्लास छाया,
खिलाड़ी खुशियों में नाच रहा।
बल्लेबाज़ ने दी छक्के की गाथा,
दर्शकों के दिल में खुशियों की बारिश हुई।
अचानक गेंदबाज़ ने गेंद फेंकी,
खिलाड़ी ने छक्का मारी खेल में भागी।
जीत या हार, हर चरण में अनुभव है,
क्रिकेट का खेल मनोरंजन का स्रोत है।
परिवार और दोस्तों के संग खेलना,
मन को बच्चों की तरह खुश कर देता है।
क्रिकेट का मैदान होता है स्वर्ग समान,
खेलते खिलाड़ी होते हैं महान।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की धारा,
इंडिया के दिल में क्रिकेट की पूजा हुई।
क्रिकेट की वो खुशबू, वो मुस्कान,
हर कोई खेल में उतरता है मस्तान।
खुशियों के लिए वो सब कर जाता है,
बाउंड्री लाइन से उछलकर गुजर जाता है।
क्रिकेट की लड़ाई देश के लिए होती है,
कप्तान देश को गर्व महसूस होती है।
विजय के नारे हमारे सुनाई देते हैं,
भारतमाता कि जय के पोस्टर हमें दिखाई देते हैं।
