Chandni Purohit

Others

3.5  

Chandni Purohit

Others

ख़ामोशी

ख़ामोशी

1 min
150


ख़ामोशी एक संयमित व्यक्ति का अनमोल गहना है किसी भी व्यक्ति के असभ्य व्यवहार का तोड़ केवल ख़ामोशी है अगर वो व्यक्ति आपके संयम को असंतुलित करने की कोशिश में लगा है तो आप और मजबूत हो जायेंगे बेशक कुछ पल के लिए आप पर उसकी बेतुकी बातें हावी हो सकती हैं परंतु न तो आपको झुका सकती हैं और ना ही हमेशा के लिए डगमगा सकती हैं क्योंकि आप ख़ामोशी रूपी गहने को हर वक़्त धारण किए रहते हैं। हर समय कोई आपकी चुप्पी तोड़ने के अथक प्रयासों में कार्यरत है 

नादान है वो या फ़िर उसे आपके जिंदगी रूपी परिश्रम और अनुभवों का तनिक भी अंदाजा नहीं है। जिसे सहेजने में आपने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। वह अत्यधिक परिश्रम के बाद भी आपको आपसे जुदा नहीं कर सकता और कभी अपनी बात बेरुखी से आपसे मनवा नहीं सकता। ऐसा इंसान आपकी नजरों में हमेशा के लिए अपनी इज्ज़त खो देता है। और आप आशा करते हैं कि ईश्वर उसे सद्बुद्धि प्रदान करें और उसके जीवन में खुशहाली दें बहरहाल आप उसे अपने दायरे से सीमित रखें, ध्यान रखें आपको वही बन रहना है जो आप हैं।


Rate this content
Log in

More hindi story from Chandni Purohit