STORYMIRROR

Satish kushwaha

Others

2  

Satish kushwaha

Others

भाई--भाई के झंझट

भाई--भाई के झंझट

1 min
49

आजकल के जमाने में हर व्यक्ति के पास यह देखने को मिल रहा है इंसानियत नाम की चीज समाप्त होते जा रही है।

परंतु वह व्यक्ति दूसरे के बारे में सही नहीं सोच कर गलत सोचना प्रारंभ कर देते हैं। इसका सीधा साधा उदाहरण यह है कि अपने भाई--भाई में भी एकता देखने को नहीं मिल पा रहा है, परंतु वही भाई किसी दूसरे व्यक्ति को अपना भाई मानना प्रारंभ कर देते हैं। उसे यह पता नहीं होता की वह व्यक्ति ही हमारे भाई--भाई के बीच में झंझट का कारण है, वह व्यक्ति हमारे बीच से जब निकल जाए तब यह झंझट समाप्त हो जाएंगे।


कड़वा है पर सच है..

 


Rate this content
Log in